Sampoorna Jan Kalyan Samiti

लखावटी जिला बुलंदशहर मैं आज दिनाँक 14/12/2024 को सम्पूर्ण जन कल्याण समिति (रजिo) द्वारा जिला कार्यालय की स्थापना की गईl अलग अलग कई गाँव से सैकड़ो की संख्या मैं ग्रामीण व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय सिंह व जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर और जिला अध्यक्ष बुलंदशहर टीम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।श्री संजय भाटी जी ने वहाँ उपस्थित सैकड़ो लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए सरकार की तरफ से चल रही अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि अपनी योग्यता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठायें। किसी भी तरह की परेशानी आने पर कार्यालय मैं सम्पर्क करें यथा संभव पूरी मदद की जाएगी l अनेक लोगों ने अपने अपने तरीके से बहुत सारे सवाल जवाब किये और जानकारी प्राप्त की लोगों मैं प्रशन्नता और उत्साह देखने को मिला l गौरतलब हो कि संस्था अनेको समाज सेवी कार्य करती रही है और भविष्य मैं अच्छे और अच्छे सामाजिक कार्य करने के लिए वचनबद्ध है l उपस्थित पदाधिकारीयों मैं श्री संजय सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्री सतवीर सिंह भाटी (वरिष्ठ कार्य कर्ता), श्री प्रवीन कुमार भाटी {गोल्डी}(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री संजय कुमार जैन (सचिव), श्री अक्षय सिंह राघव (अध्यक्ष बुलंदशहर), श्रीमती निशा सिंह (अध्यक्ष गौ. बु. नगर ), श्री केशव कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष), श्रीमती संगीता शर्मा (सचिव), श्रीमति किरन देवी (उपाध्यक्ष), श्रीमति मुन्नी देवी (सह उपाध्यक्ष), श्रीमति आशा चौधरी (सह सचिव), श्री ललित चौधरी (मीडिया प्रभारी), व कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेs

OUR VIDEOS

Ready to support us ?

Join us in giving food & education to children